#MNN@24X7 बेनीपुर, बेनीपुर किसान काउंसिल की बैठक काशीनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में बेनीपुर स्टेडियम प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित दरभंगा जिला किसान काउंसिल सचिव रामसागर पासवान ने कहा कि 78 प्रतिशत आबादी की आजीविका खेती से चलती है। मोदी शाह के नेतृत्व में देश में सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। संविधान, जनतंत्र और भाईचारे पर हमला कर रही है। संयुक्त किसान मोर्चा के किसान आन्दोलन ने जनतंत्र, संविधान और हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करने का काम किया है। मोदी और शाह की सरकार ने न्यूज क्लिक पर ईडी सीबीआई की एफआईआर के जरिए किसान आन्दोलन को देश विरोधी बताकर बदनाम करने का साजिश केंद्र सरकार की ओर से की जा रही है। देश के संसाधनों को, खेती को विदेशी कंपनियों के हाथ बेचा जा रहा है आज किसानो की हालात बहुत ही खराब होती जा रही है।फसल में लागत के हिसाब से किसानों को वाजिव दाम नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य धान का निर्धारित किया है जो लागत से बहुत ही कम है किसान सभा किसानों के लागत के हिसाब से फसल के कीमतों का दाम तय करने की मांग लगातार करती रही है। साथ ही एमएसपी का गारंटी देने वाला कानून बनाने की मांग करती रही है कृषि संकट बढ़ रही है जिसके चलते किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं किसान कर्ज तले दबे हुए हैं मगर सरकार किसान के कर्ज माफी नहीं कर रही है जबकि इस वर्ष अदानी का 1300 करोड़ कर्ज मोदी सरकार ने माफ माफ किया है सरकार अन्नदाता किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के किसान मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ पटना में राज्य भवन के सामने26से 28नवंबर तक किसान मजदूरों का महापराव आयोजित की गई है जिसमें हजारों की संख्या में किसान मजदूर शामिल होंगे उन्होंने इस महापराव में बेनीपुरसे बड़ी संख्या में चलने का अपील किया।

बैठक में प्रस्ताव बेनीपुर प्रखंड केकिसान ने पेश किया। जिनमें प्रमुख रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बने, बिजली विधेयक 2022 वापस लिया जाए, किसानों के समस्त कर्ज माफ किए जाए, वृद्धावस्था पैंशन 10000 रुपया देने की गारंटी की जाए, युवाओं को रोजगार दिया जाए, सरकार विरोधी विचारों वाले लोगों पर दमन बन्द करने से संबंधित रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

हरघर में किसान सभा तथा किसान सभा में हर किसान को शामिल करने के लिए गांव पंचायत में अभियान चलाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ।

बैठक को महेश साहनी अशोक वर्मा लालू राम ललन झा रमन जी पासवान छेदी राम ठाकुरसाहनी सुनील पासवान मोहम्मद शोएब सजनी देवी सुहागिया देवी आदि ने संबोधित किया।