*भाकपा (माले) जिला कमिटी की बैठक आयोजित।*
*प्रखंड व एरिया सम्मेलन करते हुए 12 जुलाई को आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर*
दरभंगा 2 जुलाई 2022 भाकपा(माले) जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक भाकपा(माले) जिला कार्यालय पंडासराय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अद्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत प्रो हरिश्चन्द्र सहनी को हार्दिक श्रद्धांजलि दी साथ ही साथ शोक संपत परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त किया गया।
बैठक में खेग्रामस सदस्यता अभियान, प्रखंड सम्मेलन, जिला सम्मेलन , आन्दोलन पहलकदमी पर बातचीत की गईं ।
बैठक के हवाले से भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा प्रो सहनी शिक्षण कार्य के अलावा समाज और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए समाज को जागरूक करने का काम करते थे। और प्रगतिशील विचार धारा के लोग थे। उनका भाकपा(माले) से राजनीतिक जुड़ाव था और समय-समय पर भाकपा(माले) के सहयोगी भी बनते थे। प्रो हरिश्चन्द्र सहनी का निधन समाज के लिए एक गहरी क्षति हैं।
वही जिला सचिव बैद्यनाथ यादव में बताया की खेग्रामस सदस्यता अभियान के क्रम में आज तक जिला में गांव-गरीबो को एकजुट कर 60 हजार सदस्यता बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायत स्तर पर खेग्रामस की कमिटी बनाकर आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रखंड व एरिया सम्मेलन को आयोजित करते हुए 12 जुलाई को जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, अशोक पासवान, जंगी यादव, प्रो कल्याण भारती, नंदलाल ठाकुर, धर्मेश यादव, प्रिंस राज, बैद्यनाथ यादव, मनोज यादव, अबधेश सिंह, मोहम्मद जमालुद्दीन, विशनाथ पासवान, पप्पू पासवान, सत्यनारायण मुखिया, अमित पासवान, अशोक राम शामिल थे।