◆आधा किलोमीटर दूर तक खेतों में बिखर गए ब्लास्ट हुए सिलिंडर।
#MNN@24X7 भागलपुर। नवगछिया के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर भवानी पेट्रोल पंप के पास भारत गैस एजेंसी की गैस सिलिंडर से भरी ट्रक में देर रात अचानक आग लग गई. इसके बाद ट्रक पर लदी 200 से अधिक सिलिंडर एक-एक कर ब्लास्ट होना शुरू हो गया. सिलिंडर ब्लास्ट लगभग तीन घंटे तक होते रहे, वहीं, इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया और ट्रक ड्राइवर मिंटू की भी मौत जलने से हो गई. सिलिंडर में हो रहे ब्लास्ट के बाद सिलिंडर एनएच के दोनों तरफ खेतों में आधा किलोमीटर तक दूर तक बिखर गए.
गनीमत यह रही कि 200 मीटर दूर भवानी पेट्रोल पंप की पानी टंकी पर सिलिंडर का टुकड़ा तो जरूर गिरा, लेकिन पेट्रोल पंप में आग नहीं लगी. वहीं घटना की सूचना पर खगड़िया और भागलपुर से पहुंची अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना जब सुबह लोगों को हुई तो लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर पहुंचकर देखने के लिए जुट गई. इस बीच देर रात से एनएच पर लगे जाम को खुलवा दिया गया है और एनएच पर गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. सिलिंडर से भरा ट्रक भागलपुर से बेगूसराय के बखरी जा रहा था.