#MNN@24X7 दरभंगा आज दिनांक 19/09/2023 को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र के साथ जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, आयुष्मान भवः सेवा पखवारा के सदस्य पप्पू सिंह, विजय चौधरी ने प्रेस के माध्यम से आयुष्मान योजना पर जनता को जानकारी दी।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आयुष्मान योजना का सुभारम्भ 2018 में हुआ। लेकिन कॅरोना के कारण अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका। पीएम मोदी का लक्ष्य उपलब्ध हो हर व्यक्ति को बिना शुल्क स्वास्थ्य सेवा, 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवारा, इस कार्यक्रम के तहत लाखो हेल्थ और वेलनेस सेन्टर पर लगेंगे मेले ,लायी जाएगी आयुष्मान कार्ड वितरण में तेजी,उत्कृष्ट कार्य का मिसाल पेश करने बाले गांव को घोषित किया जाएगा आयुष्मान गांव, कार्ड बनाने की प्रक्रिया की गई सुलभ ,अब तक 24 करोड़ 82 लाख से अधिक कार्ड बनाये गए।

पप्पू सिंह ने कहा जहाँ एक ओर नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है हर व्यक्ति को इलाज की बेहतर सुविधा मिले और इलाज के अभाव में किसी गरीब का मौत न हो वही गरीब के हितैषी कहने बाला सरकार एम्स को लटकाने का कार्य कर रही है जो सरकार गरीब विरोधी है उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है । बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था एक ऐसा मंत्री के हाथ मे है जिसे घोटाला से फुर्सत ही नहीं है राम भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य सेवा। इस कार्ड से 5 लाख का मुक्त इलाज फ्री हो सकता है ।दरभंगा के धरती इस योजना में तेजी लेकर सभी परिवार को इस योजना की जानकारी देगी और बनबाने का कार्य करेंगी।

विजय चौधरी ने कहा – जगह जगह स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जाएंगे और उन्हें आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे ।यह आर्थिक रूप से कमजोर निम्न आय वर्ग वाले लोगों को दिया जायेगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा एक योजना विश्वकर्मा योजना का सुभारम्भ किया गया है। इस योजना से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी स्वरोजगार से आत्मनिर्भर होगा। यह योजना स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प में माध्यम से सदियों पुराना परम्परा संस्कृति और विविध विरासत को जीवित और समृद्धि बनाए रखने की इच्छा से पेरित है ।

ज्योति कृष्ण झा लवली, मधुबाला झा ,सपना भारती, अनिता कुमारी ,पप्पू गुप्ता ,रिंकू महता ,अमित कुमार सिंह,कुंदन कुमार सिंह,करम चंद्र।