पूर्वी चंपारण। आज रोटरी क्लब मोतिहारी और रोटरी क्लब लेकटाउन के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गवर्नर रोटेरियन संजीव कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में एवम भारतीय रेड क्रॉस के सभापति विभूति नारायण सिंह, उपसभापति पुस्पा किशोर, भारतीय रेड क्रॉस के प्रबंध कार्यकारणी के सदस्य अशेष कुमार उर्फ आशीष प्रताप सिंह, अधिवक्ता राकेश सिन्हा, महेश प्रसाद सिन्हा, डॉक्टर चंद्र सुभाष, मीना मिश्रा उपस्थित हुए।
रोटरी क्लब मोतिहारी ने अपने सहयोगियों से रक्तदान कराया ताकि ब्लड बैंक जो खून की कमियों से जूझ रहा है, उसे पूर्ति किया जा सके। उक्त जनकारी अशेष कुमार उर्फ आशीष प्रताप सिंह, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य भारतीय रेड क्रॉस, मोतिहारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।
02 Jul 2022
