#MNN@24X7 दरभंगा, कल भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा शाखा के सदस्यों ने उत्तरी पंचायत के रतनपुरा गांव के गरही टोला में अग्नि पीड़ित मानवता सेवा के लिए पहुंचे, उन्होंने सेवा परमो धर्म: को चरितार्थ कर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा के गरिमा को ऊंचा किया।
ज्ञातव्य हो की आज से तीन दिन पहले उस गांव मे खाना बनाने के क्रम मे भीषण आगजनी की घटना घटी, जिसमे नौ परिवार के घर सहित अनाज, घरेलु समान, कपड़ा बर्तन सभी जल के खाक हो गये। प्रकृति की ऐसी आपदा देखे नहीं बन पर रही थी ,सभी लोग असहाय होकर अपनी किस्मत को कोस रहे थे ,ऐसी विकट परिस्थिति को देखकर सब लोग स्तब्ध थे।
इस आगजनी की खबर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा शाखा को मिली । सभी सदस्यों ने मिलजुल कर इस मानवता सेवा मे भाग लेने का निश्चय किया। कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने गांव के मुखिया एवं गांव के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना खान से जायजा लेकर, रेड क्रॉस की पुरी टीम के साथ वहाँ पहुँच कर सेवा भाव किया और उनके दुःख दर्द को बाँटा।
बिहार राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर राम बाबू खेतान, संयुक्त चेयरमैन डॉ बी बी शाही, सचिव मनमोहन सरावगी, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को त्रिपाल, बर्तन सेट, दो मच्छरदानी, स्वास्थ सम्बन्धी समान एवं घरेलु उपयोग की सामग्री देकर अग्नि पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना प्रदान कर ईश्वर से उनके खुशहाली जीवन की कामना की ।
संयुक्त सचिव अलोक सिंह मुन्ना ने कहा की गर्मी और पछवा हवा के तेज रहने से आगजनी की संभावना तेज रहती है इसलिए खाना बनाते वक्त हमेशा सतर्क रहें और एक बाल्टी पानी एवं एक बाल्टी बालू चूल्हा के पास अवश्य रखें, जिससे इतनी भीषण आगजनी को रोका जा सकता है।
इस कार्यक्रम मे संरक्षक आतम सराफ और राजेश बोहरा, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य आशीष सराफ, रविंद्र यादव, आदर्श कुमार, मनीष कुमार सिंह, सदस्य दिनेश यादव तथा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हसरत खान, मुन्ना खान एवं नदीम अहमद खान ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी।