#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 28/02/2024, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नौशाद आलम की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। आरंभ में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नौशाद आलम ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विज्ञान दिवस की ऐतिहासिकता और महत्ता पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता के रूप में चन्द्र धारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष डा. एस. एन. सिंह ने महान वैज्ञानिक डा. सी. वी. रमण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।रमण प्रभाव को सरल शब्दों में व्याख्यायित करते हुए डा.सिंह ने उनके नोबेल पुरस्कार विजेता के रूप में भी रेखांकित किया।विभागीय छात्र/ छात्राओं ने अपने-अपने आलेख प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विभागीय शिक्षक प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सहित विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभागीय शिक्षक डा0 दीपक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री पूजा अग्रवाल के द्वारा किया गया।