#MNN@24X7 सदर दरभंगा, 18 अगस्त, सदर प्रखंड, मझीयामा गांव में शहीद कॉमरेड महेश्वर सिंह की तीसवीं शहादत दिवस सह श्रद्धांजलि संकल्प सभा अनिल कुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा शुरू होने से पूर्व सीपीआईएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने पार्टी का झंडा फहराया। और कॉमरेड महेश्वर सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि इस इलाके के गरीब किसान मजदूरों को आजादी दिलाने का संघर्ष शुरू हुआ था। जिसके कारण सामंती अपराधी गिरोह के राजनीतिक साजिश के तहत हत्या कर दी, इनके शहादत दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि उन्होंने जो सपना शोषण-विहीन समाज की स्थापना एवं गरीबों की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक आजादी मिले इसके लिए संघर्ष को तेज करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश बहुत ही संकट के दौर से गुजर रही है महंगाई बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। भाजपा आर एस एस की सरकार आपसी एकता भाईचारा समाप्त कर देश को सांप्रदायिक करण कर रही है सार्वजनिक संपत्तियों को बेचा जा रहा है। कृषि संकट बढ़ रही है। किसान को खेती में लागत का उचित कीमत नहीं मिल रहा है। यह सरकार किसान विरोधी कॉर्पोरेटपक्षी सरकार है।
उन्होंने कहा कि देश में विपक्षी एकता मजबूत हो रही है और 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए अभी से ही भाजपा आर एस एस के मनुवादी सांप्रदायिक एजेंडों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड श्याम भारती ने कहा महेश्वर सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर हम सबों को संकल्प लेना चाहिए कि संविधान लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता के हिफाजत के लिए संघर्ष को तेज करेंगे। यही आज के परिस्थिति में इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
उन्होंने कहा कि भाजपा आर एस एस. देश में संविधान को समाप्त कर मनुवादी समाज स्थापित करना चाह रही है जिस सावरकर को राष्ट्रभक्त कहा जा रहा है। वह सावरकर ने अंग्रेजों से 5 बार माफीनामा मांगा वह कैसे राष्ट्रभक्त हो सकता है? उन्होंने कहा कि भाजपा आर एस एस शासित राज्यों में तेजी से दलित महिला अल्पसंख्यक पर हमले तेज हुए हैं भूख बेकारी बढ़ रही है शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य को निजीकरण किया जा रहा है
उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आवाहन किया जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा कि मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है मनरेगा योजना में मिल रहे आवंटन में केंद्र सरकार ने कटौती किया है खाद्य सुरक्षा को सरकार समाप्त कर रही है दरभंगा शोभन में एम्स निर्माण में केंद्र सरकार द्वारा पक्षपात किया जा रहा है
उन्होंने शोभन में एम्स निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को सुधीर कांत मिश्रा, गोपाल ठाकुर, अनिल महाराज, राम सागर पासवान, गोपाल ठाकुर, जय प्रकाश मंडल, कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह अनिल पासवान, सबधलाल पासवान, विमल कुंवर, बैद्यनाथ सिंह, राम इकबाल सिंह? कुशेश्वर पासवान समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।