#MNN@24X7 दरभंगा, 04 अप्रैल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बेनीपुर प्रखण्ड के पोहद्दी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर के शिव मंदिर परिसर में केशरी जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शत प्रतिशत मतदान हेतु,
जिला दरभंगा का है अभियान”

उन्होंने कहा कि संकल्प सभा तथा रैली के माध्यम से मताधिकार के प्रयोग हेतु जीविका दीदियों को तथा जन मानस को जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि Low VTR Booth संख्या 172, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर,पोहद्दी,बेनीपुर के अंतर्गत आता है।

कोई मतदाता ना छूटे
वोट जैसा कुछ नहीं

इसके साथ ही हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत थलवारा,गोधियारी एवं रुपौली पंचायत में Very Low VTR बूथ के लिए श्याम जीविका महिला ग्राम संगठन,भारत जीविका महिला ग्राम संगठन एवं कोहिनूर जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली,संगोष्ठी एवं संकल्प अभियान का आयोजन किया गया एवं लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। दीदियों ने सभी उपस्थित मतदाताओं को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है,इसे बर्बाद नही होने दे।

मेरा पहला वोट देश के लिए, लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी।।

उक्त कार्यक्रम में सैकड़ो जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही।

गौरतलब है कि सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पूर्वी,संकरपुर एवं भवानीपुर पंचायत में Very Low VTR बूथ संख्या-293 एवं 91 के लिए कृष्णा जीविका ग्राम संगठन,संजीवनी जीविका संकुल स्तरीय संघ एवं शक्ति जीविका संकुल स्तरीय संघ के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली,रंगोली एवं शपथ ग्रहण संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम के तहत आज दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के बूथ नम्बर-241,दरभंगा ग्रामीण बूथ नम्बर-87,66, कुशेश्वरस्थान पूर्वी बूथ-178 संबंधित सभी परियोजना के सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा जगह जगह मतदाता जागरूकता रैली,गृह भ्रमण,रंगोली कार्यक्रम,शपथ ग्रहण,दीवार लेखन,मतदान चौपाल एवं चित्रकला प्रतियोगिता एवं सेविकाओं द्वारा नाव के माध्यम से बाढ प्रभावित क्षेत्र के मतदाता जागरुकता का भी आयोजन किया गया।*विभिन्न कार्यक्रमो के दौरान मतदान के लिए जागरूक किया गया।