दरभंगा, 27 मई 2022 :- बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं अन्य सरकारी मदरसों में मूलभूत सुविधाएँ एवं आधारभूत सरचनाएँ उपलब्ध कराने एवं शैक्षणिक सुधार के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में मदरसा जिला अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
  
बैठक में समिति के सदस्य सचिव जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद द्वारा जिले के प्रमुख 05 मदरसों के माँग के अनुसार प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिनमें मदरसा फुरकानिया, बघेला घाट, अलीनगर में 09 करोड़ 81 लाख 49 हजार 500 रुपये की लागत से 100 शैय्या वाले बालक छात्रावास, बहुउद्देश्यीय हॉल अथवा परीक्षा भवन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। जिलाधिकारी को बताया गया कि इसके लिए मदरसा में लगभग 1.2 एकड़ जमीन उपलब्ध है।
 
मदरसा बैतुल ओलूम, पोहद्दी बेला, घनश्यामपुर द्वारा 01 करोड़ 11 लाख 56 हजार 200 रुपये की लागत से 06 अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं बालक/बालिका के लिए अलग-अलग 02-02 अदद शौचालय, एक कार्यालय कक्ष और मदरसा की चाहरदिवारी निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया गया।
   मदरसा फलाहुल मुस्लमीन इजरहट्टा, तारडीह के द्वारा 02 करोड़ 30 लाख 42 हजार 300 रुपये की लागत से 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष, बालक/बालिका के लिए अलग-अलग 02-02 अदद शौचालय एवं कार्यालय कक्ष का निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया गया।
   मदरसा समीनुल ओलूम, शाहपुरगनौन, घनश्यामपुर द्वारा 02 करोड़ 63 लाख 08 हजार 600 रुपये की लागत से 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं किचन शेड निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया एवं मदरसा यतीयखाना, इस्लामिया, इमामबाड़ी, लहेरियासराय द्वारा 04 करोड़ 57 लाख 70 हजार 400 रुपये की लागत से 12 अतिरिक्त वर्ग कक्ष, बालक/बालिका के लिए शौचालय एवं कार्यालय कक्ष का निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया। जिला अनुमोदन समिति द्वारा सर्वसम्मति से कुल – 20 करोड़ 44 लाख 27 हजार रुपये की लागत से सभी प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
   बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता (भवन) ई. उपेन्द्र कुमार, सभी संबंधित मदरसा के प्रधानाध्यापक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

उप निदेशक, जन सम्पर्क,
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।