-सदर अस्पताल में जल्द दिखेगा बदलाव।
-सदर अस्पताल परिसर स्थित दीदी की रसोई के बगल में हो रहा निर्माण
-मरीजों को मिल सकेगा स्वच्छ हवाएं, इन पौधों की हवाएं भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहती हैं।
#MNN@24X7 मधुबनी/12 अक्टूबर। सदर अस्पताल परिसर में उद्यान बनाए जा रहे हैं । इस फुलबाड़ी में औषधीय पौधे भी लगाए जा जा रहे हैं। फिर मरीज पेड़-पौधों के सानिध्य में अपनी बीमारी दूर भगाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डेन बनाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य प्रशासन ने इसके लिए दीदी की रसोई के बगल में स्थान को चिन्हित किया है जहां पर हर्बल पार्क बनाया जा रहा है अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डेन का निर्माण किया जा रहा है। अगर इसके परिणाम उत्साहवर्द्धक रहे तो भविष्य में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में हर्बल गार्डेन का निर्माण कराया जाएगा।
पार्क की तरह होगी व्यवस्था :
अस्पताल अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया हर्बल गार्डेन में विभिन्न प्रकार के औषधीय गुण वाले पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। इसे पार्क की तरह बनाया जाएगा जिससे इसका लाभ मरीजों को मिल सके। इन पौधों की हवाएं भी स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद रहती हैं। इसके रख-रखाव व सुंदरीकरण की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी. यह हर्बल गार्डेन जिले का यह पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां ऐसी सुविधा होगी।
पार्क में इन औषधीय पौधों का को उगाया जाएगा :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ दयाशंकर निधि ने बताया स्वास्थ्य विभाग बुखार, खांसी व जुकाम समेत अन्य छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज अपने हर्बल गार्डन में मौजूद औषधीय पौधों से कर सकेगा। इसलिए हर्बल गार्डन में औषधीय गुणों वाले पौधों को उगाया जाएगा। हर्बल गार्डन में सभी प्रकार के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से अश्वगंधा, तुलसी, एलोवेरा, सतावर, निरगुंडी, अरीठा, त्रिफला आंवला, सिंदूरी, मेंहदी, अशोक, कढ़ी पत्ता, हींग, बेल आदि जड़ी बूटियों के पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों के बड़े होने पर उनसे जड़ी बूटी भी निकाली जा सकेगी। साथ ही अस्पताल के सभी कोनो पर नीम तथा पीपल के वृक्ष लगाए जाएंगे.
सदर अस्पताल में हर्बल गार्डेन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे जहां सदर अस्पताल परिसर हरा भरा रहेगा वहीं मरीजों को भी लाभ मिलेगा। आने वाले कुछ माह में सदर अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डेन दिखेगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन।
मौके पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.