#MNN@24X7 पटना, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं संगठन के हितैषी विधान परिषद तिरहुत संजय कुमार सिंह एवं विधान परिषद कोसी संजीव कुमार सिंह आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, बिहार सरकार से मिलकर नियोजित शिक्षकों के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जो साक्षमता परीक्षा आयोजित की जा रही है उसमें तीन जिलों के विकल्प एवं ऑनलाइन परीक्षा को हटाने के संबंध में ज्ञापन सौपा।
इसके पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार चौधरी से भी मिलकर इन्हीं बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री शिक्षा विभाग ने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर नियोजित शिक्षकों के पक्ष में निर्णय लेने का आश्वासन दिया।