आज गुरुवार को माकपा कार्यालय समस्तीपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी l अध्यक्षता विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने की l राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पुसा प्रशासन के द्वारा निर्दोष छात्रों पर दर्ज किये गए मुकदमा संख्या — 43/22, 44/22 तथा 45/22 की उच्चस्तरीय जांच कराने, छात्रों पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने, मृतक छात्र अखिल कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को विश्वविद्यालय में नौकरी देने तथा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्य को पुनः बहाल करने की मांग की गयी l

वक्ताओं ने कहा कि घायल छात्र निखिल कुमार की समुचित ईलाज कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्णतः विफल रहा l छात्र/छात्राओं से जबरन हॉस्टल खाली करवाना तथा विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाना बेहद निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है l विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के भविष्य का ख्याल रखना चाहिए l इस मामले को लेकर जल्द ही विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मिल कर ज्ञापन देने तथा छात्र हित में चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद करने का निर्णय लिया गया l

मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पुसा के सैकड़ों छात्रों ने आज समस्तीपुर आकर समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, माकापा के विधायक दल के नेता अजय कुमार एवं उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह से मिल कर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किए जाने की शिकायत की और कहा कि 21 तारीख के अप्रिय घटना के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने और निश्चित कालीन विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है जिस कारण छात्रों के जीवन से खिलवाड़ की जा रही है l

छात्र और छात्राओं ने तीनों माननीय सदस्यों से यह निवेदन किया कि ऐसे विद्यार्थी ऐसे छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन झूठा आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय में अग्निजनी और विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के आरोप लगाए हैं l छात्र/छात्राओं ने अभिभावकतुल विधायकों से कहा है कि जो छात्र अखिल कुमार के साथ इलाज के लिए मुजफ्फरपुर गए थे ऐसे छात्रों के खिलाफ पूसा थाना में अलग-अलग तीन अपराधिक मामले दर्ज कराए हैं जो निराधार बेबुनियाद और झूठा आरोप है l

अखिल कुमार के घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सहयोग इलाज के लिए नहीं किया और उल्टे छात्रों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर विश्वविद्यालय को बंद कर दिया और झूठा अपराधिक मामला छात्रों पर किया गया है जिसकी जांच कराने के लिए समस्तीपुर समेत तीनों विधायकों से अपील किया है l साथ ही साथ यह भी कहा है कि सैकड़ों छात्र का अंतिम सेमेस्टर है जो जून में समाप्त हो रहा है और सैकड़ों ऐसे छात्र हैं जिन्हें अलग-अलग जगहों में नामांकन से लेकर नौकरी में जाने के लिए विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र की आवश्यकता है विश्वविद्यालय अनुचित कालीन बंद किए जाने से सैकड़ों छात्र की भविष्य अंधकारमय हो जाएगा l

विधायक अजय कुमार उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह और समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने छात्र/छात्राओं की बात गंभीरता से सुनते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला प्रशासन से लेकर राष्ट्रपति तक इस घटना में निर्दोष लोगों को फंसाए जाने के खिलाफ जाना पड़ेगा तो जाएंगे l

बैठक को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार , उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , सीटू नेता मनोज कुमार गुप्ता, रघुनाथ राय, किसान नेता सत्यनारायण सिंह, माकपा के अंचल मंत्री उपेंद्र राय, ट्रेड यूनियन नेता श्याम सुंदर कुमार, भोला राय, रंजीत कुमार रम्भू, मनोज कुमार राय, मुकेश कुमार , एसएफआई नेता विपीन कुमार ने भी सम्बोधित किया ।