#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर,9 सितंबर भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अंचलाधिकारी आरती कुमारी एवं आरओ रोहन रंजन से मिलकर गरीबों को 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र, भूमिहीनों को वासभूमि एवं कच्चा मकान वालों को पक्का मकान देने, सर्वे कार्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग पूरा नहीं होने पर पुनः 28 सितंबर को अंचल- प्रखंड पर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, मो० कयूम, संजीव राय, संतोष झा, अरशद कमाल बबलू, परवेज कलीम, रतन सिंह आदि उपस्थित थे।

विदित हो कि भाकपा माले 22 अगस्त को अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत ताजपुर अंचल-प्रखंड पर प्रदर्शन कर आय प्रमाण-पत्र का 381, वासभूमि का 65 एवं पक्का मकान का 102 फार्म जमा किया था और महीने भर के अंदर सभी गरीबों का 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन की जांच कर वास भूमि एवं कच्चा मकान वाले परिवार को पक्का मकान देने की मांग की थी।