•परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर दी गयी जानकारी
•ई-रिक्शा के माध्यम से दी जायेगी परिवार नियोजन की जानकारी, सभी प्रखंडों में माइकिंग शुरू
#MNN@24X7 मधुबनी/6 सितंबर, जिले में अभी मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है अभियान 4 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक जारी रहेगा इस अवधि में विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ से जिले के सभी 21 प्रखंडों में माईकिंग कर परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की जानकारी दी जाएगी.
4 सितंबर से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन :
मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 4 से 10 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा तथा 12 सितंबर से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। वहीँ परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर- टी पर विशेष ध्यान:
एसीएमओ डॉ. आर.के सिंह ने बताया संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत तथा सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दम्पतियों में परिवार नियोजन के लिए मांग है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर- टी संस्थापन पर अभियान के दौरान विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भपात के लिए आए हुए इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान करायी जाएगी।
अभियान में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी :
आरोग्य दिवस के दौरान रैली का आयोजन एवं नवदंपति या एक संतानवाले दंपत्ति जोड़े के साथ एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा, कम्युनिटी हेल्थ कोऑर्डिनेटर द्वारा पंचायतीराज प्रतिनिधि एवं अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों की उपस्थिति में बैठक की जाएगी। इस बैठक के दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन की सेवाओं का लाभ उठा सकें । इस अभियान में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा।
अधिक से अधिक लोगों जागरूकता करना अभियान का उद्देश्य :
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया इस अभियान को संचालित करने का उद्देश्य परिवार नियोजन सेवा का विभिन्न संचार माध्यम से समुदाय स्तर तक पहुंच को बेहतर बनाना है। ताकि नवदंपति या एक संतान वाले दंपत्ति जोड़े के बीच गर्भधारण में अंतराल एवं स्वस्थ जीवन को अपनाने के संबंध में जागरूकता पैदा किया जा सके।
मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा , अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, लेखपाल मनीष कुमार, सुरभि सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.