आवास प्लस योजना के तहत 31 मई तक आवास निर्माण पूर्ण कराने को दिया गया आदेश
दरभंगा, 10 मार्च 2022 :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं इंदिरा आवास योजना की राशि जिन लाभुकों द्वारा प्राप्त की गई है और वे अभी तक अपना आवास निर्माण नहीं कराए हैं। उनके लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए होली तक अपना आवास निर्माण करवा लेने को कहा गया है।यदि वे होली तक अपना घर नहीं बनाते हैं तो उनसे दी गयी राशि की वसूली की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंतिम मौका देते हुए मिशन होली के अंतर्गत आवास निर्माण में तेजी लाने हेतु दैनिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इनके लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निम्नलिखित है- अलीनगर, बहादुरपुर, बेनीपुर, बिरौल, केवटी एवं किरतपुर प्रखंड के लिए प्रतिदिन 25-25 आवास, कुशेश्वरस्थान को 50 आवास, घनश्यामपुर जाले और बहेड़ी प्रखंड को प्रतिदिन 40-40 आवास, दरभंगा, गौड़ाबौराम, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड को प्रतिदिन 30-30 आवास, सिंहवाड़ा प्रखंड को 35 आवास,तारडीह, मनीगाछी एवं हायाघाट प्रखंड को प्रतिदिन 20-20 आवास पूर्ण करवाने का लक्ष्य दिया गया।
इस संबंध में होली के अवसर पर घर आनेवाले लाभुकों के लिए भी अपना घर बनवाने का बेहतरीन अंतिम मौका है। आवास योजना की प्राप्त राशि से वे अपने आवास का निर्माण करवा लें,अन्यथा उन्हें राशि वापस करनी होगी। इस आशय का आदेश उप विकास आयुक्त द्वारा जारी किया जा चुका है।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि आवास प्लस योजना के अंतर्गत दरभंगा जिले के 9516 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है। राशि प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को 31 मई 2022 तक अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।