#MNN@24X7 दरभंगा, 27 जून, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण मो. रिजवान अहमद द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष – 2020-21 एवं 2021-22 में दरभंगा जिलान्तर्गत माह- अक्टूबर, 2022 में कुल – 318 लाभुकों का चयन किया गया तथा जिला के वेबसाइट, दैनिक अखबारों एंव मोबाइल SMS के माध्यम से सूचना देकर माह- नवम्बर एवं दिसम्बर,2022 में एकरारनामा हेतु विशेष कैंप का आयोजन कर गारंटर एवं गवाह की उपस्थिति में ऋण ग्राही से एकरारनामा किया गया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कार्यालय अवधि में शेष लाभुकों से उनके गारंटर एवं गवाहों के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, दरभंगा में रोजगार ऋण हेतु एकरारनामा किया गया, परन्तु लगभग आठ माह बीत जाने के बाद भी शेष 66 लाभुकों द्वारा अब तक एकरारनामा नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी 66 लाभुकों को कार्यालय द्वारा एकरारनामा करने हेतु नोटिस निर्गत किया गया है, जिसकी सूची जिला के वेबसाईट- www.darbhanga.bih.nic.in पर एवं कार्यालय सूचनापट्ट पर प्रकाशित है।

उन्होंने पुनः सभी 66 लाभुकों को सूचित किया है कि 15 जुलाई 2023 तक कार्यालय अवधि में अपने गारंटर/गवाह एवं वांछित कागजात के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, दरभंगा में आकर एकरारनामा का कार्य पूरा कर लें।

उन्होंने कहा कि उक्त तिथि तक जो चयनित लाभुक एकरारनामा नहीं कराते है, तो यह माना जाएगा कि वह ऋण प्राप्ति हेतु इच्छुक नहीं हैं और उन्हें चयनमुक्त कर दिया जाएगा, तत्पश्चात इस संबंध में उनका कोई दावा मान्य नहीं होगा तथा अवशेष आवंटित राशि से प्रतीक्षा सूची के लाभुकों को ऋण प्रदान किया जाएगा।