अविलंब फ्लैंक का निर्माण नहीं तो भाकपा माले एवं किसान महासभा चलाएगी सड़क जाम आंदोलन- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास स्थित नेशनल हाईवे के किनारे का फ्लैंक ध्वस्त होने के कारण सड़क दुर्घटना बढ़ गया है। हाईवे ऑथोरिटी अविलंब फ्लैंक निर्माण कराएं अन्यथा भाकपा माले एवं किसान महासभा सड़क जाम आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। ये बातें क्षेत्र भ्रमण के बाद रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान शंकर सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह आदि मौके पर मौजूद थे।

माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी के आसपास सड़क किनारे का फ्लैंक धंसा हुआ है। इस वजह से ट्रक, बस के हार्न देने से बाईक, बाईक, पैदल यात्री आदि हाईवे से नीचे नहीं उतर पाते हैं। फ्लैंक के आभाव में नीचे उतरने पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाएंगे या फिर सड़क पर चलने से पीछे से आ रही गाड़ी का शिकार हो जाते हैं।

उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्घटना के समय अधिकारी फ्लैंक बनवाने का आश्वासन दे देते हैं लेकिन बाद में मामला जब का तस रह जाता है। माले नेता ने कहा है कि जिला प्रशासन एवं हाईवे ऑथोरिटी अविलंब फ्लैंक का निर्माण कर सड़क दुर्घटना रोकने का उपाय करें अन्यथा भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा किसान, मजदूर, गद्दीदार एवं व्यापारी को एकताबद्ध कर सब्जी मंडी के पास सड़क जाम आंदोलन शुरू करेगी।