मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में सीपीआईएम छोड़ कर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण किया।

मोहिउद्दीन नगर, 28 अगस्त 2022 । प्रखंड के मदुदाबाद में रामपुकार महतो और ब्रजविलाश राय के नेतृत्व में दर्जनों सीपीआईएम छोड़ नेता व कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले में शामिल होने की घोषणा किया। पार्टी के जिला सचिव कॉ० उमेश कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, अमित कुमार और ललन कुमार के उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करते हुए भाकपा-माले के कार्यक्रम को लागू करने के प्रति संकल्पबद्ध होते हुए जनता के प्रति समर्पित कार्य करने का निर्णय लिया है।

माले जिला सचिव कॉ० उमेश कुमार ने पार्टी के कार्यक्रम को लागू व सफल बनाने हेतु मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में 11 सदस्यीय प्रखंड लिडिंग टीम का गठन करते हुए रामपुकार महतो को संयोजक चुना गया है। सदस्यों में ब्रजविलाश राय,अमरेश सिंह, मो० मोख्तार, मिथिलेश राय,डॉली देवी,सकली देवी,राम कुमार सिंह , दिनेश प्रसाद राय,भरत महतो, कृष्णदेव पासवान शामिल हैं। इसके अलावे सदस्यता ग्रहण करने वालों में बसावन सिंह, राजेन्द्र पासवान,नंद कुमार चौधरी, शर्मिला देवी, रामलोचन सिंह आदि शामिल हैं।

भेड़िया धसान अछि छात्रऽक ई समूह, आखिर हिनकर मार्गदर्शक केऽ?