#MNN@24X7 युथ फेडरेशन बिहार स्टेट यूनिट और आस वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रूपनारायणपुर बेला पंचायत के चकहाजी गांव में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण का किया गया अयोजन।
मौके पर यूथ फेडरेशन बिहार की अध्यक्ष डॉ.मोनालिसा सिंह ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हमारे शरीर स्वस्थ और सुंदर बनता हैं। योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ को स्वस्थ रखता है, अपितु यह हमे मांसिक ओर अध्यायतमिक रूप से भी स्वस्थ बनाता हैं। बच्चों को आसन और प्राणायाम का अभयास कराया गया।
आस वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापका सचिव मनीष कुमार ने कहा योग करने के कई फायदे हैं। योग हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी स्वस्थ बनाता है। योग प्रशिक्षण कर रही सभी बच्चों को डॉ .मोनालिसा सिंह जी के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्य किया गया, सर्टिफिकेट पा कर सभी बच्चों में उत्साह दिखा।
मौके पर टीम आस की सदस्य पंचायत कोऑर्डिनेटर कामिनी, साधना कुमारी, निशा, सुमन , दिव्य भूषण,अन्य इत्यादि मौजूद रहे।