#MNN@24X7 जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक मामला सामने आया है।आरोपी गांव निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 11 बजे पता चला कि एक गांव का युवक उसी गांव की एक बालिका को बहला-फुसलाकर पोखरे की तरफ ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका की हालत गंभीर हो तो उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। इधर बच्ची की तलाश में परिजन पोखरे की तरफ गए। वहां बच्ची से खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ी मिली।आननफानन परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। रामपुर सीएचसी से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक पंकज गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(सौ स्वराज सवेरा)