#MNN@24X7 आज दिनांक-10अग को युवा लोजपा रामविलास का जिला स्तरीय सम्मेलन बक्सर मुख्यालय के जिला कार्यालय मे आयोजित हुआ । जिसकी अध्यक्षता युवा लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा ने किया ।
जबकी संचालन बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव के पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने किया ।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य अतिथी के तौर पर युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष बेद प्रकाश पांडेय जी शामिल हुए।
कार्यक्रम प्रारंभ से पहले युवा लोजपा रामविलास बक्सर के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथी बेद प्रकाश पांडेय जी को टोपी, तलवार, अंगवसत्र व 51 किलो के फूल के मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेद प्रकाश पांडेय जी ने कहा की बक्सर जिला मे संगठन पूर्व से व आज भी काफी मजबूत है । संगठन को और धारदार व गांव गांव व घर घर तक पहुंचे उस पर अपना सुझाव साझा किया।
उन्होंने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव मे पार्टी बक्सर जिला मे दो विधान सभा सीटो पर चुनाव लडेगी। उम्मीदवार हमारा स्थानीय व पार्टी का पुराना समर्पित कार्यकर्ता होगा ।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह व युवा के प्रधान महासचिव प्रकाश सिंह कुशवाहा ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी की लोकप्रियता बिहार के गांव गांव व हर जाति मे काफी लोकप्रिय हुई है । आदरणीय चिराग पासवान जी को बिहार की जनता अपने भविष्य के तौर पर देख रही है ।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे मनीष बुचाली, संजय कुमार पासवान, विवेक कुमार पांडेय, नौशाद आलम, ठाकुर भानुशंकर सिंह, राहुल चौबे, अन्नु राय, कन्हैया सिंह, सचिन पांडेय, बिट्टू पासवान, शिव जी यादव, रिशु पासवान, किशन कुमार, मोनु कुमार, छोटु ओझा, दीपक खरवार, गुंजन कुमार, पपु तिवारी, सावन कुमार, शुभम कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।