पटना: बीजेपी से निष्कासित हो चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में में भारी बवाल देखने को मिला है. झारखण्ड की राजधानी रांची में भारी बवाल के बाद पुलिस बल मौके पर तैनात है. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. रांची में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पर हमला हुआ है. उपद्रवियों ने नितिन नवीन की गाड़ी में तोड़फोड़ की है. इस हमले में पुलिस की मदद से मंत्री नितिन नवीन बाल बाल बचे हैं. इस घटना के बारे में नितिन नवीन ने बताया कि यह घटना दुखद है. पुलिस को इस मामले को देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमले के वक्त वहां पुलिस मौजूद नहीं थी.

दरअसल बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन एक कार्यक्रम के सिलसिले में झारखंड की राजधानी रांची गए हुए थे. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने नितिन नवीन की गाड़ी में तोड़फोड़ है. उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की मदद से नितिन नवीन बाल-बाल बच गए. झारखंड पुलिस ने नितिन नवीन को प्रदर्शनकारियों की भीड़ से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है.
maithilinewsnetwork
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निष्कासित हो चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर देश भर में बवाल मचा हुआ है. जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में में भारी बवाल देखने को मिला है. झारखण्ड की राजधानी रांची के मेन रोड में भारी बवाल हुआ है. रांची के मेन रोड पर हिंसक प्रदर्शन हुआ है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. रांची के मेन रोड में हंगामा के बाद पुलिस कर्मी समेत 11 लोग घायल हुए हैं. जिसमें सात को गोली लगी है. फायरिंग में एक की मौत भी हो चुकी है. घायलों का रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर की टीम इन घायलों के उचित इलाज में जुट गयी है.