#MNN@24X7 दरभंगा, विगत कई वर्षों से राज दरभंगा किला पर झंडोतोलन किया जा रहा है इस वर्ष भी 15 अगस्त पर 78वी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर है दरभंगा राज के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने झंडोतोलन किया

उन्होंने कहा की यह गौरापूर्ण इतिहास रहा है की दरभंगा राज परिवार का स्वतंत्रा संग्राम में सबसे अधिक योगदान रहा है यह परिवार राजकुमार कपिलेश्वर सिंह के सानिध्य में आज भी अपने देश के प्रति समर्पण भाव से आग्रिणी भूमिका में रहते है, भारत को आजादी दिलाने से लेकर स्वास्थ, शिक्षा,भारत चीन युद्ध एवम प्राकृतिक आपदा के समय में भी इस परिवार का सहयोग सबसे अधिक रहा है, वही मिथिला क्षेत्र से भारत एवम विदेश तक आवागमन में हवाई सेवा के लिए दरभंगा एविसन बनाने में योगदान रहा है और कई एयरक्राफ्ट और एयरपोर्ट भी दान स्वरूप देश को समर्पित किया गया

राज के सहायक प्रबंधक आशुतोष दत्ता ने कहा की कुमार साहब के द्वारा अपने पूर्वजों के ऐतिहासिक विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर वह दृढ़ संकल्पित है। राज परिवार के जानकार डॉ संतोष कुमार ने कहा की यह बहुत ही अदभुद क्षण है की फिर से राज परिवार द्वारा वर्तमान समय में राजकुमार कपीलेश्वर सिंह के नेतृत्व में नए संदेशों का आगाज किया जा रहा है।

दरभंगा राज भू सम्पदा पधाधिकारी अमरकांत जी ने कहा की दरभंगा राज देश सेवा में हमेशा अग्रसर रहा है आज राज दरभंगा के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव के द्वारा झाड़ोतोलन किया गया हमलोग गर्व महसूस करते है राज परिवार के सामाजिक योगदान को भुलाया नही जा सकता समाजसेवी विकाश चंद्र मिश्रा ने कहा की दरभंगा राज परिवार का इतिहास गौरवशाली है देश को सजाने सरावरने में हमेशा राज परिवार का योगदान अतुलनीय रहा है

इस कार्यक्रम में निखिल खेरिया, प्रियांशु झा,राम कृष्ण लाल दास, जितेंद्र ठाकुर, उत्सव परासर,सैलेश झा, मधिर झा, अशोक मंडल, डॉ प्रशांत सेतु , सत्यम कुमार, धर्मवीर कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।