दरभंगा, 06 अप्रैल 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारा के साथ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
      बैठक में बताया गया कि रामनवमी का त्यौहार 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन दरभंगा शहर में लगभग 70 से 72 जुलुस झांकी और अखाड़ा के साथ निकलते हैं, जिनमें युवा लाठी खेलते हैं और अपना करतब दिखाते हैं, किरासन तेल मुंह में डालकर आग भी निकालते हैं। नाका नंबर 5 के समीप सभी अखाड़ा का मिलान होता है। इस वर्ष रमजान का महीना भी चल रहा है कई सदस्यों ने बताया कि अपराह्न 4:00 से 6:00 तक रोजा खोलने वाले फल सब्जी की खरीदारी करते हैं एवं रात्रि 8:00 बजे तरावी होता है,जिसमें मस्जिद में कुरान की आयतें सुनते हैं।
       जिला शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु बारी-बारी से अपने सुझाव दिये। जिनमें जुलूस के रास्ते में बिजली के लटके तार को हटवाने, कम ऊँचाई पर ट्रासफर्मर को ऊंचाई पर ले जाने, विभिन्न स्थलों पर नशेरियों की जमावाड़ा के विरुद्ध कार्रवाई करने, चाय की दुकानों पर नशीले पदार्थ का चोरी/छिपके व्यवसाय को रोकवाने, शहर की साफ-सफाई व्यवस्था करवाने, रामनवमी के दिन जुलूस के रास्ते मे पड़नेवाले सभी मुख्य मस्जिद के समीप पुलिस बल की व्यवस्था करने, खराब चापाकलों की मरम्मति करवाने, निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था करवाने, खराब सी.सी.टी.वी. को ठीक करवाने, प्रत्येक अखाड़ा के सभी वालंटियर्स को पहचान पत्र अनुमंडल स्तर से उपलब्ध करवाने इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
       वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अखाड़ा अपने वॉलिंटीयर्स के नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र के साथ सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध करा दें। साथ ही पर्याप्त संख्या संख्या में वॉलिंटयर्स की व्यवस्था कर लेंगे।
    उन्होंने डीजे का प्रयोग न करने का सुझाव दिया क्योंकि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में 75 से 80 डेसीबल की सीमा पार नहीं करनी है, सभी जुलूस को इसे भी ध्यान में रखना होगा।
     उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि डीजे लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाए क्योंकि एक बार जुलूस निकल जाने पर फिर स्थिति समिति के नियंत्रण में नहीं रहती है।
     सोशल मीडिया पर अफवाह मिलने पर उसे पुणे सोशल मीडिया पर शेयर न कर सीधे जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, डीएसपी एवं संबंधित थाना को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
         उन्होंने रामजान एवं रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
      जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, दरभंगा को अखाड़े के मुख्य रास्ते में पांच से छह चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्त करने, सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष को मेडिकल किट्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
       नगर आयुक्त को राम नवमी के अवसर पर अखाड़ा के रूट एवं शहर की साफ-सफाई करा देने, अखाड़ा के मुख्य खेल स्थल पर सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने, पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर की व्यवस्था करने, पूर्व की भांति निर्धारित स्थलों पर जनरेटर की व्यवस्था करने, खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।
  उन्होंने अग्निशमन विभाग को शहर में दो वाहन एलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया।
     बिजली विभाग को जुलूस के रास्ते में लटके हुए तारों को दुरुस्त करवाने, पीएचइडी को खराब चापाकल की मरम्मति करने एवं आवश्यकतानुसार नए चांपाकलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
       उन्होंने आशा व्यक्त की होली व शब ए बारात की तरह यह त्योहार भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सबों के सहयोग से संपन्न होगा। 
     बैठक में माननीय मेयर मुन्नी देवी, उप मेयर भरत सहनी, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष रेनू देवी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर गणेश कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
      वही शांति समिति से श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, एजाज अख्तर खां, अशोक नायक, मो. असलम, परशुराम, रमेश प्रसाद, अंकुर गुप्ता, दीदार हुसैन, मनीष जायसवाल, सुरेश कुमार शर्मा, अब्दुल हमीद कुरैशी, विष्णु कुमार ठाकुर, विकास चौधरी, दीपक पजियार, नसीम अख्तर, रुस्तम कुरैशी, राकेश शाह, धरम कुमार, सूरज कुमार सहनी, अमर राम, राम मनोहर प्रसाद, डॉ सुभाष महतो, समंद रैयाज अहमद, मोहम्मद निताशउल हक, सचिन राम उर्फ संतोष, मो. रुस्तम, निशांत कुमार, सौरभ कुमार ओझा, उमेश राय, सुनीति रंजन दास, राजीव प्रकाश मधुकर, मनोहर राम मन्नु, देवेंद्र महत एन प्रदीप गुप्ता, प्रमोद कुमार महतो, विपिन कुमार राय, नवीन सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अजय कुमार जालान, सोफ आलम तमन्ना, बलराम कुमार, तिपप राम, नवीन कुमार, प्रमोद चौधरी, राम कुमार झा, राकेश कुमार, विष्णु कुमार शर्मा एवं संबंधित उपस्थित थे।