दरभंगा में रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है इस बार काफी उत्साह के साथ लोग राम नवमी का पर्व मना सकेंगे पिछले 2 साल कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए राम नवमी का पर्व हो या कोई और पर्व जिसमें भीड़ होती है हजारों लोग एक साथ एक जगह जमा होते हैं नहीं हुई लेकिन इस बार कोरोनावायरस से राहत मिलने के बाद पर्व त्यौहार लोगों द्वारा पहले की तरह मनाया जा रहा है रामनवमी की तैयारी को लेकर पर्व से पूर्व काफी तैयारी होती है खेल के अभ्यास विभिन्न व्यायामशालाओ द्वारा कराया जाता है। इसी बीच लहेरियासराय स्थित रहमगंज में भी रहमगंज व्यायामशाला की ओर से भी पिछले कई दिनों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। व्यायामशाला के गुरु शंकर कुमार ने बताया छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी प्रशिक्षण लिया जा रहा है खेल को लेकर काफी उत्साह है 2 सालों के बाद इस तरह से लोग रामनवमी का पर्व बनाने जा रहे हैं जिस कारण भी बच्चों में खेल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है इस बार जल संरक्षण पर्यावरण पर केंद्रित झांकी निकाली जाएगी।
05 Apr 2022