#MNN@24X7 अयोध्या, रामनगरी अयोध्या में बीते माह 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए।रामलला के विराजमान होने बाद देश विदेश के रामभक्त रामनगरी पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।इंसान के साथ-साथ जानवर भी रामलला का दर्शन करने के लिए लालायित हैं।बीते दिनों एक बंदर ने राम मंदिर के अंदर रामलला का दर्शन किया था।संत समाज ने बंदर को बजरंगबली का स्वरूप बताया था।अब राम मंदिर में जहां रामलला विराजमान है,उस गर्भ गृह में एक पक्षी परिक्रमा किया।पक्षी रामलला के सिर पर बैठकर चरण वंदन भी किया। पक्षी अपने पंख को फैलाकर गर्भ ग्रह की परिक्रमा भी किया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद रामनगरी अयोध्या में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।देश विदेश से रामभक्त आकर रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।वही इंसान से लेकर अब बंदर और पक्षी तक रामलला का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं।

रामनगरी अयोध्‍या में बीते माह 22 जनवरी को भव्‍य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा हुई।जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से रोज 2 से 3 लाख रामभक्त रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।हर रामभक्त के मन में ये इच्छा है कि वह रामनगरी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन कर अपने जीवन को धन्य करें।इंसान के साथ-साथ पशु और पक्षी भी रामलला का दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

सौजन्य से