#MNN@24X7 दरभंगा, 09 मार्च को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक मुकदमों के निष्पादन के लिए अधिक से अधिक प्रि-काउंसलिंग होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि शमनीय मुकदमों के अधिवक्ताओं की मदद से पक्षकारों के बीच सुलह समझौता कराने का प्रयास करें, पक्षकारों को लोक अदालत के फायदों से अवगत करायें। सभी के सहयोग और प्रयास से हीं लोक अदालत को सफल बनाया जा सकता है।
उन्होंने देशव्यापी अभियान “रिस्टोरिंग द यूथ- 2024” के संबंध में बताते हुए कहा कि जुवेनाइल संबंधित आवेदन का जल्द से जल्द निपटारा कर उन्हें विधिक सेवा उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव से कहा कि किसी भी परिस्थिति में 18 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति जेल में नहीं रहना चाहिए, उसके लिए नियमानुसार कार्य करें।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाकांत,सुमन कुमार दिवाकर,रविशंकर कुमार,संजय प्रिया,श्रीराम झा और उपेंद्र कुमार,सीजेएम आदि देव,एसीजेएम माधवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार,नागेश प्रताप सिंह,समिता राज,एसडीजेएम करुणानिधि प्रसाद आर्य,मुंसिफ चंद्र बोस कुमार सिंह,सुनील कुमार,प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट संजना गांधी,अनुराग तिवारी,काजल सोनावाला,मोहिनी कुमारी और चंदन ठाकुर उपस्थित थे।
07 Feb 2024