दरभंगा।दिनांक– 05/04/2022 विदित हो कि दिनांक 03.04.2022 को ट्रेन no 11061 के नासिक के पास डेरैलमेंट हो जाने के कारण उस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को विशेष गाड़ी से जयनगर तक लाया गया.
आज सुबह 09.30 बजे यात्रियों को लेकर विशेष गाड़ी समस्तीपुर पहुँची ।श्री आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशों के तहत विशेष गाड़ी के समस्तीपुर पहुँचने पर श्री ज़फर आजम, ADRM-।। एवं श्री चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। उन्होंने यात्रियों को हुई असुबिधा के लिए खेद प्रकट किया तथा रेल प्रसाशन की ओर से उन्हें बिस्कुट, नमकीन, बोतल बंद पानी आदि मुहैया करवाया। अधिकारियों ने यात्रियों के सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
05 Apr 2022