#MNN@24X7 उजियार पुर 08 दिसम्बर। उजियार पुर प्रखंड के रेवाड़ी ढाला भूषण चौक से चैता जाने वाली करीब 6.500 किलोमीटर सङक का प्रधानमंत्री मन्त्री अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 16.06.2020 को विधायक आलोक कुमार मेहता के द्वारा शिलान्यास किया गया था। किन्तु शिलान्यास के करीब ढाई बर्ष बीतने के बाद भी सङक की सुधि लेना न विधायक उचित समझ रहे हैं और न ही स्थानीय सान्सद। जबकि यह सङक पूरी तौर पर जहाँ ध्वस्त हो चुकी है वहीं पैदल और साईकिल से चलना काफी दूभर हो गया है। इस सङक पर प्रति दिन सैकड़ों छोटी बङी वाहन और चैता दक्षिणी, चैता उत्तरी, हरपुर रेवाड़ी,विरनामा सुपौल के हजारों लोग इस जर्जर और ध्वस्त हो चुके सङक से आवाजाही जान-प्राण हथेली पर रख कर करते हैं। बरसात के दिनों में इस सङक के किनारे बसे सवर्ण, दलित एवं पिछङो का जीवन उस समय नारकीय बन गया था जब इस सङक पर डेढ से दो फीट पानी जमा था।
आज भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आनंद भूषण चौक रेवाड़ी ढाला के निकट सङक पर धरना देकर मुख्य मन्त्री से मांग किया है कि अविलंब इस सङक का अनुरक्षण कार्य पूरा कराया जाय अन्यथा क्षेत्र की आम जनता उग्र आन्दोलन करेगी। धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि उजियार पुर के स्थानीय सान्सद एवं विधायक दोनों केंद्र एवं राज्य सरकार में मंत्री बने हुए हैं किन्तु क्षेत्र के विकास कार्यो के प्रति फिसड्डी साबित हो गए हैं।
धरना में चन्दन कुमार सहनी, नवीन चन्द्र झा, दिलीप कुमार राय, फूलो राय, अजय कुमार पाण्डेय, विनोद प्रसाद, राजीव कुमार, प्रशान्त कुमार, घनश्याम कुमार, साजन साह, चन्दन कुमार राय, छोटू कुमार राय, प्रशुन्न कुमार, सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।