विश्वविद्यालय में छात्रों के लंबित परीक्षाफल के निष्पादन की प्रक्रिया हुई तेज।

1 सप्ताह के भीतर सभी निष्पादित होने योग्य लंबित परीक्षाफलों का होगा निष्पादन।

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने लंबित परीक्षाफलों के शीघ्र निष्पादन का सख्त आदेश दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को 1 सप्ताह के भीतर निष्पादन होने योग्य सभी लंबित परीक्षाफलों को प्रकाशित करने हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया है, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तथा उन्हें इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत न पड़े।

ज्ञातव्य है कि अब विश्वविद्यालय में छात्रों से लंबित परीक्षाफल से संबंधित आवेदन आने की दर में काफी कमी हुई है। वहीं लंबित परीक्षाफल के निष्पादन की गति काफी तीव्र हो गई है। 5 सितंबर, 2022 को प्राप्त हुये 112 आवेदनों में से 98 का निष्पादन तथा 6 सितंबर को प्राप्त कुल 62 आवेदनों में से 55 का निष्पादन विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित गति से कर दिया गया है।