#MNN@24X7 झंझारपुर, आज दिनांक 2 मार्च, 2023 को ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर के शिक्षकों,शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा जे एन काॅलेज, मधुबनी में कार्यरत अतिथि प्राध्यापक डाॅ ऋचा मिश्रा के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर नारायण झा ने कहा कि “डाॅ ऋचा मिश्रा की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है।
डाॅ० मिश्रा कुशल एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के रूप में प्रतिष्ठित थी। इस दर्दनाक घटना से हम सभी आहत हैं।”
शोकसभा में डाॅ० रविन्द्र कुमार ठाकुर, प्रोफेसर अरुण कुमार, डाॅ० सुजीत कुमार झा, डाॅ० आलोक कुमार राय, डाॅ० विजय शंकर पंडित, डाॅ० दीपक कुमार झा, डाॅ० नौशाद अनवर, डाॅ० विवेक कुमार, डाॅ० मनोज कुमार राम, डाॅ० गोविंद प्रसाद, डाॅ० राजीव कुमार रंजन, डाॅ० दिनेश शर्मा, डाॅ० बैरिस्टर यादव, डाॅ० अजीत कुमार अजय, डाॅ० कल्पना कुमारी, डाॅ० प्रिया नंदन, प्रोफेसर श्रुति, प्रोफेसर रश्मि राज, प्रोफेसर कुमारी प्रियंका, श्री अरुण कुमार मिश्र, श्री त्रिपुरारी झा, श्री किशोरी साह, श्री राजेन्द्र नाथ सिंह झा, श्री जयनाथ झा, विजय झा, प्रभु कामती, राजेन्द्र राम,यसवीन परवीन, नेहा ठाकुर, विकास आदि उपस्थित थे।