#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक हुई, जिसमें स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2022- 24 हेतु नामांकन पोर्टल का डेमो प्रदर्शित किया गया।

बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष, भौतिकी एवं मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष, एमआरएम कॉलेज तथा एमएलएसयू कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता, डा मो ज्या हैदर, पी भंजन, परीक्षा नियंत्रक, डीएसडब्ल्यू तथा छात्र कल्याण कार्यालय के सहायक आदि उपस्थित थे।

पीजी में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी से 1 मार्च, 2023 तक निर्धारित की गई, जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 से 9 मार्च तक निर्धारित हुई। विषयवार औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 15 मार्च, 2023 को होगा, जबकि आवेदित विषय को छोड़कर आवेदन में अन्य ऑनलाइन सुधार की तिथि 16 एवं 17 मार्च निर्धारित हुई। नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 मार्च तथा नामांकन की तिथि 31 मार्च से 11 अप्रैल, 2023 तक होगी। तत्पश्चात वर्गारंभ 12 अप्रैल, 2023 से होगा।

बैठक में पैट 2021-22 के लिए जारी शेड्यूल को भी अनुमोदित किया गया, जबकि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में मैट्रिक उत्तीर्णता के पश्चात 3 वर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा के प्रमाण पत्र को इंटरमीडिएट के समकक्ष मान्यता देते हुए स्नातक में नामांकन का अनुमोदन किया गया। वहीं आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विज्ञान संकाय के (गणित, भौतिक एवं रसायन शास्त्र) 12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता के अनुरूप स्नातक कक्षा में नामांकन की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर विजय कुमार यादव ने किया।