पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश हुए. दरअसल चुनाव से संबंधित धरना-प्रदर्शन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में लालू यादव और राबड़ी देवी की पेशी हुई. लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है. 12 साल पुराने मामले में यादव दंपति कोर्ट में पेश हुए. यह मामला 2010 में जीआरपी पटना के सामने धरना देने से संबंधित है.
मानहानि के एक मामले में भी इसी कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पेश हुए. भागलपुर के उदयकांत मिश्रा ने यह मुकदमा दायर किया था. मिश्रा ने एक लालू यादव की टिप्पणी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. लालू यादव और राबड़ी देवी की कोर्ट में पेशी हुई मीडिया को इसकी भनक भी लगी. जब लालू यादव और राबड़ी कोर्ट से आ गए तब मीडिया को इसकी जानकारी मिली.
इन मामलों के अलावा सीबीआई विशेष कोर्ट में एक और मामले की सुनवाई 10 तारीख यानी आज होनी थी लेकिन सुनवाई टल गई. अब लालू यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई के लिए 14 तारीख को सुनवाई की जाएगी. ऐसे में लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अभी सिंगापुर नहीं जा पाएंगे. उन्हें पासपोर्ट जल्द से जल्द चाहिए लेकिन सुनवाई की तारीख आगे बढ़ जाने से अभी उन्हें इंतजार करना पड़ेगा.
बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन केस में लालू प्रसाद यादव बुधवार को पलामू कोर्ट में पेश हुए. जहां अदालत ने इस मामले में लालू यादव को बड़ी राहत देते हुए 6 हजार का जुर्माना लगाया. जिसके बाद उन्हें केस मुक्त कर दिया. अब लालू यादव को कोर्ट में नहीं आना पड़ेगा. आचार संहिता उल्लंघन का यह मामला सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहा था. लालू की ओर से कोर्ट में हाई कोर्ट के वकील प्रभात कुमार सिंह ने पैरवी की
10 Jun 2022
