भ्रष्ट रवैया, दलाल और प्रबन्धक की सांठ गांठ की जांच कर कार्रवाई करे रिजिनल मैनेजर-गन्गा प्रसाद पासवान
सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में होगा बैंक पर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन-फुलेन्द्र प्रसाद सिंह
#MNN@24X7 उजियारपुर 28 अगस्त, भाकपा माले भगवान पुर देसुआ एवं सुपौल शाखा के तत्वावधान में आज भगवान पुर देसुआ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पर माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार, मैनेजर की मनमानी एवं बैंक को दलालों का अड्डा बनाये जाने के खिलाफ सैकड़ों खाताधारको, किसानों एवं जीविका दीदियो ने जोरदार प्रदर्शन किया। आन्दोलनकारी पुराने पन्चायत भवन से जुलूस निकाल कर ग्राम के विभिन्न सङक होते हुए बैंक को दलालों का अड्डा बनाना बन्द करो, सभी किसानों, जीविका एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ॠण माफ करो, दलाल और प्रबन्धक की सांठ गांठ नहीं सहेगे, बैंक में ग्राहक सुविधा बहाल करो आदि नारे लगाते हुए बैंक परिसर पहुंचा जहाँ पन्चायत सचिव राम कॄपाल राय की अध्यक्षता में सभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि ये बैंक मैनेजर लोकतंत्र विरोधी और भ्रष्ट है। बैंक का सन्चालन दलालों और बिचौलियों के माध्यम से कर खाताधारकों का शोषण एवं दमनात्मक कार्रवाई कर रहा है जिसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इनके नीतियों और व्यवहार सहित अन्य मान्गो को लेकर सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में भाकपा माले के अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करेगी।
उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर बैंक को दलालों का अड्डा बना दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब केंद्र की मोदी सरकार दो पूँजीपतियो को कङोरो-अरबों का ऋण माफ कर सकती है तो किसानों, जीविका दीदियो और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ॠण क्योँ नहीं माफ कर रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि ऋण माफी, दलालों का अड्डा खत्म करने, खाताधारको का शोषण दमन रोकने एवं ग्राहक सुविधा बहाल करने सहित अन्य मान्गो को लेकर जनसन्घर्ष तेज करना होगा।
सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, तननजय प्रकाश, महेश प्रसाद सिंह, अर्जुन दास, मो सकूर, राम चन्द्र साह, उमेश राय, नीलम देवी, देवु राय, सुधा देवी, लक्ष्मी राय, बबिता देवी, राम प्रताप साह, राम नारायण राय, महावीर दास, ललिता देवी, शिव चन्द्र राय, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।