बिहार के छात्र नौजवान संविधान एवम् लोकतंत्र की रक्षा तथा शिक्षा- रोजगार के लिए विभाजनकारी भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में परास्त करें– कॉ. प्रसेनजीत, राष्ट्रीय महासचिव, आइसा।
#MNN@24X7 दरभंगा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आइसा ने मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों–शोधार्थियों के बीच भाजपा हराओ, संविधान – लोकतंत्र बचाओ! संवाद का आयोजन सेंट्रल लाइब्रेरी प्रांगण में किया। जिसमें आइसा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड प्रसेनजीत कुमार भी शामिल हुए।
संवाद को संबोधित करते हुए कॉ. प्रसेनजीत ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के संविधान एवम् लोकतंत्र के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक है। अगर भाजपा जीतती है तो यह पूरी संभावना है कि इसके बाद चुनाव ही न होने दें। बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े से लेकर कई नेताओं द्वारा यह कहा जाना कि 400 पर जीत हासिल कर संविधान बदलने की बात बेहद दुभाग्यपूर्ण है।
यह संविधान में दिए गए दलित, पिछड़े, आदिवासी एवम् महिलाओं के अधिकार और सम्मान के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि 10 साल के कुशासन का जवाब देने के बजाए भाजपा विरोध की आवाज को बंद कराने के लिए अरविंद केजरीवाल , मनोज मंजिल सहित विपक्षी के कई नेताओं और दलों को ईडी–सीबीआई जेल भेज रही है। ऐसे में लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए एकत्रित कर इंडिया गठबंधन को सभी सीटों पर विजयी बनाने के लिए युवाओं को चुनाव में लगना चाहिए । इस संवाद से हम मिथिला के तमाम नौजवानों का आह्वान करते हैं, वे इलेक्टोरल बॉन्ड जैसी विश्व की सबसे बड़ा घोटाले के जिम्मेदार तथा शिक्षा और रोजगार से बेदखल करने वाली भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में परास्त करें।
बैठक में आइसा जिला सचिव मयंक कुमार, समीर कुमार, मिथिलेश कुमार, जयनारायण, सुभाष, गौतम, विशाल, रजनीकांत सहित बड़ी संख्या में शोधार्थिगण उपस्थित थे।