#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा जिलान्तर्गत प्रतिवेदित कांडों की तुलना में लंबित कांडों की संख्या काफी अत्यधिक है। प्रतिवेदित कांडों की तुलना में 2.5 गुणा से कम लंबित कांडों का मानक प्रतिस्थापित करने के उद्देश्य से थाना / अंचल / अनुमंडल एवं अन्य स्तर पर किये जा रहे कांडों की समीक्षा के अलावें जिला स्तर पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अनुसंधानकों को बुलाकर कांडवार समीक्षा यथा कांडों में की गयी कृत कार्रवाई, अनुसंधान की गुणवत्ता एवं कांडों के त्वरित निष्पादन कराने की दृष्टिकोण से परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार, पु0 नि0 उमाशंकर राय, पु0 नि0 प्रेमप्रकाश राय, पु0 नि0 सतेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में Investigation Supervision Team का गठन किया गया हैं।

उपरोक्त investigation Supervision Team दिनांक 17.10.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनुसंधानकर्ताबार विशेष/ अविशेष प्रतिवेदित सभी लंबित कांडो का समीक्षा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किया गया।

जिसमें लहेरियासराय थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी दिलीप कुमार (परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक) के द्वारा अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० जय श्री राम के कुल 17 कांड, मोरो थाना अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० रामसरोवर राम के कुल 08 कांड, हायाघाट थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी अभिषेक कुमार (परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक) के द्वारा अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० धनंजय कुमार के कुल 18 कांड, अशोक पेपर मिल थाना के अनुसंधानकर्ता स०अ०नि० रामकुमार माली के कुल कांड 05, पातोर थाना के अनुसंधानकर्ता PTC बीरबल कुमार के 01 कांड, बिशनपुर थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी पु०नि० उमाशंकर राय के द्वारा अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० सुशील कुमार राय के कुल 10 कांडो, बेंता थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी पु०नि० सत्येंद्र चौधरी के द्वारा अनुसंधानकर्ता अरविंद सिंह के कुल 09 कांडों की समीक्षा किया गया।