नाला निर्माण कर जलनिकासी कराने में नगर परिषद विफल।
सड़क-नाला निर्माण, सफाई-प्रकाश व्यवस्था, होल्डिंग टैक्स घटाने को लेकर अक्टूबर में नप कार्यालय पर होगा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 23 सितंबर, वर्षा की जलजमाव से ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र की सड़कें झील में तब्दील हो गई है। पहले से जर्जर सड़क फिर कच्चा खोदा गया नाला एवं नाले पर सलैब नहीं रहने से कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं। इस वजह से राहगीरों के अलावे वाहनों को दूसरे सड़कों के गुजरना पड़ रहा है।
मुख्य बाजार का चाहे फलमंडी की सड़क हो या फिर कर्बला, आलूमंडी, थाना चौक, अस्पताल रोड, दरगाहरोड, योगियामठ, मोतीपुर वार्ड-26, ओलियापीर, बहेलिया टोला, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, राजधानी चौक आदि की जर्जर सड़कों पर घूटने भर जलजमाव है। कई सड़कों पर जलजमाव के कारण आवागमन बाधित है तो कई सड़कों को बदलकर लोग चलने को मजबूर है।
भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज की टीम ने सड़कों का मुआयना करने के बाद बताया कि इन सड़कों को मरम्मत करने, सड़क किनारे पक्का नाला बनाने, नाला पर सलैब डालने की मांग भाकपा माले द्वारा की गई लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिया। फलस्वरूप ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र की सड़के झील में तब्दील है। बाजारवासी, राहगीर से लेकर वाहन चालक, यात्री तक परेशान हैं।
भाकपा माले ने तमाम जर्जर सड़कों की मरम्मती, जलनिकासी के लिए पक्का नाला, नाले पर सलैब, सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था यथाशीघ्र करने की मांग अन्यथा अक्टूबर में नगर परिषद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घरना- प्रदर्शन करने की घोषणा की है।