‘सुनहरे भविष्य के लिए बालिका सशक्तिकरण’ विषयक प्रतियोगिता में प्रो बच्चन, प्रो मंजू, प्रो राजेन्द्र, प्रो पुनीता, प्रो कुलानन्द एवं डा संकेत ने रखे विचार।

#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विदेशी भाषा संस्थान, स्नातकोत्तर एनएसएस इकाई तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में पीजी अंग्रेजी विभाग में “सुनहरे भविष्य के लिए बालिका सशक्तिकरण” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो राजेन्द्र साह, कार्यक्रम के संयोजक प्रो पुनीता झा, प्रो कुलानंद यादव, डा आर एन चौरसिया तथा डा संकेत कुमार झा सहित स्नेहा कुमारी, दीपक कुमार, निधि कुमारी, श्यामानंद झा, नीतेश नायक, सबा फातिमा, अनुष्का कुमारी, कोमल कुमारी, अंकिता पायल, भारती कुमारी, जयन्त, उजाला कुमारी, साधना कुमारी, दीप प्रकाश तथा पप्पू सहित अनेक स्वयंसेवक छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में प्रो राजेन्द्र साह तथा प्रो कुलानंद यादव थे।

मानविकी के डीन प्रो एके बच्चन ने कहा कि बदलते समयानुसार महिला सशक्तिकरण आवश्यक है, जिसके बिना समाज का पूर्ण विकास असंभव है। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो राजेन्द्र साह ने कहा कि अभी भी व्यावहारिक रूप में समाज पुरुष प्रधान ही है। राष्ट्रहित में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलना आवश्यक है।

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय ने कहा कि पुरुष समाज पूरा सहयोग करें, तभी महिलाओं को बराबरी मिलेगी। महिलाएं भी खुद अपने आप को पहचाने और घर से इसकी शुरुआत करें। अंग्रेजी के प्रो कुलानंद यादव ने कहा कि प्राकृतिक रूप से सभी बराबर हैं। किसी भी तरह का लिंगभेद नहीं होना चाहिए। हम खुद अपने आप में झांके और सबको समानता का अधिकार दे।

विश्वविद्यालय में 23 जनवरी को नेताजी की जयंती का आयोजन।


कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डा संकेत कुमार झा ने किया, जबकि विश्वविद्यालय विदेशी भाषा संस्थान के निदेशक एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रो पुनीता झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि पीजी के हर विभाग से दो-दो छात्र- छात्राओं को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विभागाध्यक्षों से आग्रह किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को दिनांक 23 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर विदेशी भाषा संस्थान में आयोजित संगोष्ठी में प्रति कुलपति के हाथों प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया जाएगा।