विद्यार्थी परिषद दरभंगा कार्यालय पर नगर इकाई की बैठक आयोजित की गई।
संगठन के आगामी कार्यक्रम एवं सांगठनिक विस्तार पर हुई अभाविप की बैठक।
#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 28 सितंबर 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा, नगर इकाई की बैठक नगर मंत्री अमित शुक्ला के संयोजकत्व में स्थानीय मिश्र टोला दरभंगा कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप ने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्थापना कल से ही कैंपस में 365 दिन कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एवं प्रभावशाली छात्र संगठन है पिछले दिनों हुए सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की गई। पूजा ने बताया की आगामी 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के सैकड़ों छात्रा बहने भाग लेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री उत्सव पाराशर ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिले के विभिन्न महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा साथ ही नए छात्रों को विद्यार्थी परिषद के विचारों से जोड़ा जाएगा। आगामी दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ।
बैठक में विभाग सह संयोजक राहुल सिंह ने कहा की इस बैठक में संगठन के आगामी कार्य योजना एवं संगठन की विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कार्य योजना बनाया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख प्रोफेसर विनोदानंद झा एवं जिला प्रमुख प्रोफेसर अमित कुमार झा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं उन्हें अभाविप के विचारों को और मजबूत करने की शुभकामनाएं दी।
बैठक में शोध प्रमुख वागीश झा, नगर सह मंत्री रितेश कुमार, रवि यादव, विकास कुमार झा, नगर कार्यकारिणी सदस्य शास्वत कुमार, प्रियांशु चौधरी, सूर्यकांत मंगल, मनीष मौर्य ,अभिषेक कुमार, खुशबू कुमारी, रागिनी कुमारी, जिला एसएफएस संयोजक नरेंद्र कुमार,शशि भूषण यादव, एमजी कॉलेज के आलोक कुमार, मृत्युंजय चौधरी,राघव आचार्य,मनोज कुमार सहित दर्जनों छात्र एवं छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित थे।