#MNN@24X7 दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन मनिगाछी इकाई के द्वारा आज दिनांक 25/07/2023 को ब्रह्मपुरा भटपुरा पंचायत अध्यक्ष सचिन मंडल , और गौरव मिश्रा के नेतृत्व में मध्य विद्यालय परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन के साथ कार्यालय का तालाबंदी भी किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए संगठन के मिथिलावादी नेता आदित्य मंडल ने कहा की हमने विद्यालय प्रशासन को पूर्व में भी ज्ञापन देकर विद्यालय संबंधित मांग को रखा था जिसे नजरंदाज किया गया।उसी को लेकर आज हमने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग को रखने का काम किए।विद्यालय प्रशासन के द्वारा 15 दिनों के अंदर सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया उसके बाद धरना को खत्म किया गया।
वही मिथिलावादी नेता सुमित माऊँबेहटिया ने कहा की छात्र हित की लड़ाई लरने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन हर क्षण तैयार है। हम शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी समस्याओं पर आंदोलन को लेकर संकल्पित है।
वही प्रखंड अध्यक्ष रंधीर झा बाबा एमएसयू ने कहा विद्यालय के बदहाल व्यवस्था , नियमित वर्ग संचालन , ससमय छात्र एवं शिक्षक की उपस्थिति हो
धरना में प्रखंड अध्यक्ष रंधीर झा,सुशील कामती,मनीष कुमार,लक्ष्मण मंडल, करण राय, कमल राय, मन्नू मिश्रा,विवेक कुमार,गंगा कामती,अनीश मंडल, गौरव मिश्रा, नीरज राय,सौरव झा,पप्पू मुखिया, राकेश मिश्रा, नन्हे झा, राजा मेहता, सतीश मंडल,अशोक जी समेत दर्जनों साथी मौजूद थे।