27 जुलाई के अपराह्न 4:00 बजे से 30 जुलाई के अपराह्न 4:00 बजे तक दरभंगा में बंद रहेगा सोशल नेटवर्किंग सेवाएं।

#MNN@24X7 दरभंगा, 27 जुलाई, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मद्देनजर गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा-5 के तहत दरभंगा जिला में 27 जुलाई के 4:00 बजे अपराह्न से 30 जुलाई के 4:00 बजे अपराह्न तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित किया गया है।
  
जिसके अंतर्गत-Facebook, Twitter, WhatsApp,QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+,Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish,YouTube(upload),Vinc,Xanga,Buaanet,Flickr एवं Other social networking sites meant for mass messaging सेवाएं स्थगित रहेंगी।