#MNN@24X7 दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, दरभंगा, बीटेक सत्र 2013-2017 के छात्र विनायक झा का बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज हेतु सहायक प्राध्यापक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के लिए चयन हुआ। श्री झा ने 2010 में अदौरी हाई स्कूल से मैट्रिक व 2012 में रघुनाथ झा कॉलेज सीतामढ़ी से इंटर किया था।

2013-17 में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक व 2017-19 में एनआईटी अगरतला से एमटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) की परीक्षा 2017 से 2022 तक में लगातार पांच बार सफलता हासिल किया। वे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में 2019 से कार्यरत थे।

वे शुरू से ही चकफतेहा गांव के मेधावी छात्र रहे हैं। श्री झा ने अपनी सफलता का श्रेय माता बेला देवी व प्राइवेट स्कूल में कार्यरत पिता दामोदर झा तथा अपने गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। उनकी सफलता पर संपूर्ण जिलावासी गौरवान्वित है तथा आर के कॉलेज,मधुबनी के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ आनन्द मोहन झा ने उनके चयन पर बधाई दी है। उनकी सफलता पर संपूर्ण मिथिलांचल मैं हर्ष का माहौल कायम है।