ऑडियो- वीडियो मूक लैब में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत आज ऑडियो- वीडियो क्रिएशन का हुआ गठन अभ्यास।
लैब के कोऑर्डिनेटर डा चौरसिया, विश्वविद्यालय आईटी सेल के गणेश एवं मुकुंद सहित अनेक व्यक्तियों ने लिया प्रशिक्षण में भाग।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से विश्वविद्यालय के एडवांस रिसर्च सेंटर में स्थापित ऑडियो- वीडियो मूक में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्ति के बाद आज ऑडियो- वीडियो क्रिएशन का गहन अभ्यास किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अपने अध्यापन से संबंद्ध कई टॉपिकों के ऑडियो तथा वीडियो बनाकर पूर्वाभ्यास किया।
आज विशेष रूप से मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के हिन्दी- प्राध्यापक डा गजेन्द्र भारद्वाज तथा अनौपचारिक संस्कृत- शिक्षक अमित कुमार झा ने अपने- अपने व्याख्यानों के वीडियो बनावाए तथा उसकी बेहतरी के उद्देश्य से कई तरह के सुधारों का भी अभ्यास किया।
दिल्ली से आए प्रशिक्षक सूर्यदेव ने तीन दिनों तक दरभंगा में रहकर प्रशिक्षण देने के उपरांत आज अभ्यास कराया, जिनमें ऑडियो- वीडियो मूक लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, विश्वविद्यालय आईटी सेल के ई गणेश कुमार पासवान व मुकुंद माधव, शिक्षक- डा गजेन्द्र भारद्वाज, डा ममता स्नेही, प्रो नीलम सेन, अमित कुमार झा तथा शोधार्थी- सोनाली मंडल, बालकृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार झा तथा अमितेश मंडल सहित 15 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। उक्त प्रशिक्षण हेतु एडवांस रिसर्च सेंटर के साइड इंचार्ज राम भरत ने व्यवस्था तथा तकनीक रूप से सराहनीय सहयोग किया।
ऑडियो- वीडियो मूक लैब के कोऑर्डिनेटर डा चौरसिया ने बताया कि इस सेंटर के निर्माण से विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं असीमित छात्रों को लाभ होगा, क्योंकि वे विशेषज्ञ शिक्षकों के ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से अपने पाठ्य सामग्री को बेहतर ढंग से पढ़कर लाभ उठा सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को विश्वविद्यालय में लागू करने की दिशा में केन्द्र की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के प्रति हम सब आभारी हैं।