*एम एससी बायोटेक्नोलॉजी 2019-21 सत्र के चतुर्थ सेमेस्टर का भी परीक्षाफल प्रकाशित*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एम एससी चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019- 21 के परीक्षाफल का प्रकाशन विश्वविद्यालय द्वारा आज कर दिया गया। कुल 2137 परीक्षार्थियों में से 1556 उत्तीर्ण घोषित किए गए, जबकि 486 छात्रों के परीक्षाफल लंबित हैं, जबकि 95 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि जिन छात्रों का परीक्षाफल लंबित घोषित किया गया है, उनके प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल प्राप्ति के उपरांत तत्परता से संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गणित विषय में सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन हुआ, जिसमें 82.24 % छात्र एवं जंतु विज्ञान में 81.58% छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

वहीं एम एससी बायोटेक्नोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर 2019- 21 सत्र का परीक्षाफल भी प्रकाशित किया गया है, जिसमें कुल 25 में से 24 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि मात्र 01 छात्र का रिजल्ट पेंडिंग हुआ है।

उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के निर्देशानुसार अगले सप्ताह में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर कला सत्र 2019-21का परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा, वहीं स्नातक प्रथम खण्ड के छात्रों का भी रिजल्ट शीध्र ही प्रकाशित होगा।