#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा, दिनांक 22 नवंबर 2023, बुधवार को विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में बुधवार को विभागाध्यक्ष डॉ. विनय नाथ झा की अध्यक्षता में जीआईएस दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को जीआईएस तकनीक के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष डॉ. विनय नाथ झा तथा वरीय शिक्षक डॉ. अनुरंजन ने छात्रों को इस दिवस में सम्मिलित होने के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के संयोजक विभागीय शिक्षक डॉ. मनुराज शर्मा ने छात्रों को जीआईएस दिवस के महत्व एवं जी.आई.एस के बहु-आयामी प्रयोगों को संक्षेप में समझाया। डॉ. सुनील कुमार सिंह ने पीपीटी के माध्यम से एक छात्र-छात्राओं को जीआईएस के विविध आयाम तथा हमारे दैनिक जीवन में इसके महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया। इस कार्यक्रम में 80 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों (सोनू कुमार दास, नंदन कुमार सत्यम, अभिषेक आकर्ष एवं सुरभि कुमारी) ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने अनेकों प्रश्नों से अपने ज्ञान का संवर्धन किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम को एसरी (ESRI) के संयोजन में संपन्न करवाया गया। एसरी की ओर से छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को जीआईएस से संबंधित बैच, स्टीकर, कलम एवं अन्य उपहारों से अलंकृत किया गया। अंत में डॉ. रश्मि शिखा ने सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर, छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन की।