वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट के पास ट्रैक्टर पर लदे बालू को जब्त करने गई पुलिस पर हमला हो गया. इस दौरान बालू कारोबारियों के साथ पुलिस की झड़प हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस की गाड़ियों पर जमकर पथराव हुआ. इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई है, हालांकि फायरिंग की घटना से पुलिस इंकार कर रही है.
बिदुपुर थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खालसा घाट पर ट्रैक्टर से लाल बालू की ढुलाई की जा रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम खालसा घाट पहुंची और अवैध रूप से ले जा रहे बालू के ट्रैक्टर को जब्त करना चाहा, जिसका बालू कारोबारियों ने विरोध किया. इसके बावजूद पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जिसके बाद बालू कारोबारियों की तरफ से ट्रैक्टर को छुड़ाने के प्रयास में झड़प शुरू हो गया. कारोबारियों की तरफ से रोड़े बाजी शुरू हो गई. इस रोड़ेबाजी में थाने की सरकारी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
सूत्रों के अनुसार मौके पर दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है. वहीं, ट्रैक्टर को जब्त करने में पुलिस सफल हो गई, लेकिन चालक मौका देखकर फरार हो गए. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बालू कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है. वाहन चालक, ट्रेक्टर मालिक और अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोली चलने की बात और पुलिसकर्मियों के गंभीर रूप से चोटिल होने की बात सही नहीं है.