#MNN@24X7 दरभंगा ।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट नाका नंबर 2 के पास विश्वविद्यालय थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी।

इसी दरमियान एक युवक बोरा में शराब लेकर जा रहा था।शक के आधार पर जब उसे रोका गया। तो उसके पास से बोरे में रखेआ हुआ करीब 51 बोतल 200ml का नेपाल निर्मित सोफिया बरामद हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस युवक का नाम राहुल कुमार है। तथा यह दोनार चौक का रहने वाला बताया जा रहा है।