#MNN@24X7 दरभंगा, 28 सितम्बर 2022 :- सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा नेहा कुमारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सम्बल)अंतर्गत दो उप योजनाएं संचालित है।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग एवं उपकरण का निःशुल्क वितरण दिव्यांगजनों के जीवन को सरल एवं सुगम बनाने हेतु चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दी जाती है, इसके लिए आवेदन प्रखंड कार्यालय में विहित प्रपत्र में जमा करना होगा।
उन्होंने कहा कि लाभुकों का आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेज अभिप्रमाणित दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (न्यूनतम 40 प्रतिशत), अभिप्रमाणित उम्र संबंधित प्रमाण पत्र (आधार कार्ड) चलंत दिव्यांगता के लिए उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए, अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (एक लाख से कम होनी चाहिए) एवं दो फोटो के साथ जमा कराना होगा।

उन्होंने कहा कि बैट्री चालित ट्राईसाईकिल योजना जुलाई 2022 से संचालित है, इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल http://state.bihar.gov.in/ socialwelfare पर आवेदन करना होगा यह योजना चलंत दिव्यांगों के लिए है।

आवेदकों को चलंत दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो से संबंधित प्रमाण पत्र/ शपथ पत्र/महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र अथवा वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य बिहार राज्य में रोजगार करते हो और परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो से संबंधित प्रमाण-पत्र अथवा शपथ-पत्र होना अनिवार्य है तथा बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो एवं बिहार में आवासन अनिवार्य हो, आय अधिकतम दो लाख प्रतिवर्ष, आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता हो एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा।