बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के भूमिहीन गरीबों को उजाड़ना बंद करें माले
शहर के सभी भूमिहीन गरीबों को एकजुट कर आंदोलन तेज करेगी – माले
आज दिनांक 14 – 09- 2022 भाकपा माले जिला कार्यालय पंडासराय में गरीब भूमिहीन जन सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रंजन प्रसाद सिंह, विजय महासेठ , तथा साधना शर्मा संयुक्त रूप से किया गया ।
सम्मेलन में सौकड़ो गरीब भूमिहीन परिवारों ने हिस्सेदारी हुई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदीक भारतीय नगर सचिव भाकपा माले ने कहा कि दरभंगा शहर सहित प्रखंडों में भी बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बड़े पैमाने पर गरीबों को उजाड़ना रही है जिला प्रशासन । डीएमसीएच हो रजवाड़ा में बस हुए गरीबों को उजाड़ दिया गया । उजाने के खिलाफ जब आंदोलन करती है तो भाकपा माले नेताओं के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा करवाई किया जाता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी निंदा करता हूं ।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सम्मानित नेता कर्मचारी सह माले कॉमरेड जोगिंदर राम ने कहा ने कहा शहरी गरीब भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देकर बस आने की बात सरकार करती है दूसरी ओर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ा जा रहा है जो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आयोजित सम्मेलन में राजनीति प्रस्ताव पास किया गया जिसमें दरभंगा नगर निगम चुनाव 2022 मे भाकपा माले दमखम से हिस्सा लेगी ।
मेयर पद के लिए रानी देवी उम्मीदवार होगी। तथा उप मेयर पद के लिए जफर फातमा उम्मीदवार होगी। दर्जनों वार्ड पार्षद पद के लिए उम्मीदवार उतारेगी भाकपा माले सम्मेलन को संबोधित करने वालों में बसंती देवी, रिजवान आजाद, मनोज भारती, पुतुल देवी, सुभाष कुमार सौरभ, उमेश महासेठ, अखलाक अहमद , रानी शर्मा, विनय शाह इत्यादि।